उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत: 65 लीटर सुगंधित तेल लूटने वाले गिरोह का खुलासा, चार गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने नेपाल से सप्लाई होने वाले 65 लीटर सुगंधित तेल की हुई लूट का खुलासा किया है. इस लूट का मुख्य आरोपी इलाहाबाद में रेलवे विभाग में टेक्नीशियन के पद पर तैनात युवक निकला है.

लूट गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश.
लूट गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश.

By

Published : Sep 27, 2020, 9:59 AM IST

पीलीभीत: मामला पूरनपुर थाना का है. 26 जनवरी 2020 की रात 65 लीटर सुगंधित तेल समेत कार लेकर कुछ चोर फरार हो गए थे. पुलिस पिछले 8 महीनों से इन चोरों की तलाश कर रही थी. इस मामले में अब पीलीभीत पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने लूटे गए 65 लीटर सुगंधित तेल को पूरनपुर पीलीभीत हाईवे से बरामद किया है.

इस लूटकांड मामले में पुलिस ने फैज़ हसन, आशुतोष त्रिपाठी, विनय और साकेत नाम के चार युवकों को गिरफ्तार किया है. फैज़ हसन इलाहाबाद में रेलवे में टेक्नीशियन के पद पर तैनात है. बताया जा रहा है कि इस गिरोह का मुख्य आरोपी फैज हसन है, जोकि बैडमिंटन खिलाड़ी भी रह चुका है और वर्तमान में रेलवे में टेक्नीशियन पद पर तैनात है.

मामले की जानकारी देते हुए पीलीभीत पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश यादव ने बताया कि 26 जनवरी 2020 की रात नेपाल से सप्लाई होने वाले सुगंधित तेल भारत लाया जा रहा था. भारत आने पर पूरनपुर क्षेत्र में 4 लोगों ने 65 लीटर तेल समेत कार को गायब कर दिया था. इस मामले में पूरनपुर पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details