पीलीभीत: जिले में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष का मामला टल गया. दरअसल, विवाद की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से बंदूके जब्त कर लीं. वहीं कुछ लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है. पुलिस गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ में जुटी हुई है.
थाना गजरौला क्षेत्र की जरा चौकी के पास के रहने वाले अरुण सिंह और बलजीत सिंह के बीच खेत को लेकर विवाद चल रहा था. इसमें बलजीत सिंह ने कुछ समय पूर्व अरुण सिंह से 7 एकड़ जमीन खरीदी थी. इसके बाद से लगातार बलजीत सिंह खेत की जुताई कर रहा था, लेकिन कुछ दिन पहले अरुण सिंह का बेटा विदेश से वापस अपने घर आया. उसे पता चला कि उसके खेत को बलजीत सिंह जोत रहा है और बलजीत सिंह ने खेत खरीदने के एवज में पूरे पैसे भी नहीं दिए.
इसके चलते अरुण सिंह का बेटा अपने कई साथियों के साथ खेत पर पहुंचा. वहीं बलजीत सिंह भी अपने कई साथियों के साथ बंदूकें लेकर खेत में पहुंचा. दोनों पक्षों की लड़ाई की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, जिससे गैंगवार होने से बच गया. पुलिस के पहुंचते ही दोनों पक्ष के लोगों में अफरा-तफरी मच गई और लोग भागने लगे. वहीं पुलिस ने दोनों पक्ष की तरफ से कई हथियार बरामद किए हैं. साथ ही कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गजरौला पुलिस दोनों पक्षों से जानकारी लेने में जुटी हुई है.
सूचना मिली थी कि दो पक्ष के लोग जमीनी विवाद को लेकर लड़ने जा रहे हैं. इसमें पुलिस ने मौके पर जाकर धरपकड़ की. इस दौरान लोगों के पास से कई हथियार बरामद हुए हैं. फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है और सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
-जय प्रकाश यादव, पुलिस अधीक्षक