उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिठाई बांटकर मांगे जा रहे थे वोट, प्रधान प्रत्याशी गिरफ्तार - पीलीभीत खबर

पीलीभीत जिले के गजरौला थाना पुलिस ने क्षेत्र के एक गांव के प्रधान प्रत्याशी को गिरफ्तार किया है. आरोप के अनुसार, प्रधान प्रत्याशी पंचायत को लेकर वोटरों को लुभाने के लिए मिठाई बांट रहा था.

प्रधान प्रत्याशी गिरफ्तार
प्रधान प्रत्याशी गिरफ्तार

By

Published : Apr 22, 2021, 12:14 PM IST

पीलीभीत :जिले में पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन सक्रिय है. इसी क्रम में गजरौला थाना पुलिस ने एक प्रधान पद के प्रत्याशी को मिठाई बांटते गिरफ्तार किया है. दरअसल, जिले मेंपंचायत चुनाव के मतदान की तारीख नजदीक आते ही प्रत्याशियों द्वारा वोटरों को लुभाने काम भी तेज हो गया है. इसी क्रम में पुलिस ने ये कार्रवाई की है.

प्रधान पद का प्रत्याशी गिरफ्तार

पंचायत चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए गजरौला थाना पुलिस क्षेत्र में भ्रमण कर रही थी. इसी दौरान ग्राम मूडा सेमनगर उर्फ पंडरी में प्रधान पद के प्रत्याशी दीनदयाल को रंगे हाथों वोटरों को मिठाई बांटते पकड़ लिया. अभियुक्त के कब्जे से 500 डब्बे मिठाई की पैकिंग बरामद की गई है.

इसे भी पढे़ं-कोरोना अपडेट: गुरुवार की सुबह मिले 2900 नए मरीज, ऑक्सीजन के अभाव में दम तोड़ रहे संक्रमित

अभियुक्त के विरुद्ध मामला दर्ज

गजरौला थाना पुलिस ने मिठाई बांट रहे प्रधान पद प्रत्याशी के खिलाफ महामारी अधिनियम, धारा-144 का उल्लंघन और प्रलोभन देने समेत तमाम धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. प्रधान पद के प्रत्याशी को बड़ी मात्रा में मिठाई के डिब्बों के साथ गिरफ्तार किया है. अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर उसे जेल भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details