पीलीभीत: जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में कार निकालने के मामूली विवाद पर कार चालक ने स्कूटी सवार की जमकर पिटाई कर दी. साथ ही तमंचा लगाकर उसे जान से मारने की धमकी भी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
मामूली विवाद में लहराया तमंचा, चार आरोपी गिरफ्तार - दो पक्षों में विवाद
यूपी के पीलीभीत जिले में मामूली विवाद को लेकर कार सवार और स्कूटी सवार में झड़प हो गई. कार सवार दबंगों ने स्कूटी सवार पर तमंचा भी लहराया. मामले में पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
दो गुटों में झड़प
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है. सर्राफा बाजार में कार निकालने के विवाद को लेकर कार सवार और स्कूटी सवार के बीच में कहासुनी हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि कार सवार चार लोगों ने स्कूटी सवार की जमकर पिटाई की. इसके बाद दबंगों ने स्कूटी सवार पर तमंचा लहराते हुये जान से मारने की धमकी भी दी.
मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही कार सवार दबंग वहां से फरार हो गये. वहीं मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की. कार सवार चारों आरोपी शहर से भागने की फिराक में थे, तभी गजरौला पुलिस ने रोड चेकिंग के दौरान चारों आरोपियों को धर दबोचा.