पीलीभीत: उत्तर प्रदेश में बच्चियों महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. जिले में एक बार फिर नाबालिग के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं आरोपी ने अश्लील वीडियो बनाकर नाबालिग छात्रा को ब्लैकमेल भी किया. पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली 17 वर्षीय नाबालिग छात्रा का आरोप है कि 13 साल की उम्र में कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले अरशद नाम के एक आरोपी ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए और धोखे से उसकी अश्लील वीडियो और फोटो भी बना ली. इस वीडियो के जरिए आरोपी लगातार उसे ब्लैकमेल कर हर महीने 10,000 रुपये की रकम वसूलता है.
छात्रा का आरोप है कि कभी वह अपने घर से गहने चुराकर आरोपी को देती, तो कभी दोस्तों से पैसे उधार लेकर आरोपी को देती रही. इतना ही नहीं पीड़ित छात्रा का आरोप है कि टाइम पर पैसे ना मिलने पर आरोपी उसे तेजाब डालने की धमकी भी देता. जिससे तंग आकर छात्रा ने पुलिस से इस बात की शिकायत की.
कोतवाली पुलिस से शिकायत करने वाली नाबालिग छात्रा का आरोप है कि जब छात्रा के पास पैसे नहीं थे और उसने आरोपी की मांग पूरी नहीं कर पाई तो आरोपी ने उसके तीन मोबाइल भी छीन लिए. आरोप है कि आरोपी छात्रा पर धर्म परिवर्तन का दबाव भी डाल रहा था. आरोपी का कहना था कि अगर उसने धर्म परिवर्तन नहीं किया तो वह छात्रा के अश्लील फोटो वीडियो वायरल कर देगा.
मामले पर शहर कोतवाल अशोक पाल ने बताया है कि नाबालिग छात्रा से मिली तहरीर के आधार पर आरोपी के विरुद्ध दुष्कर्म, रंगदारी, जान से मारने की धमकी, पास्को एक्ट समेत अन्य धाराओं में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.
नाबालिग के साथ जबरन बनाया संबंध, अश्लील वीडियो भेज वसूली रकम - pilibhit police
पीलीभीत जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में नाबालिग छात्रा के साथ जबरन संबंध बना ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. छात्रा का आरोप है कि आरोपी युवक हर महीने उससे 10 हजार रुपये वसूलता है और ना देने पर अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देता है.
अश्लील वीडियो भेज वसूली रकम
Last Updated : Nov 9, 2021, 3:40 PM IST