पीलीभीत: जनपद में अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी के नेतृत्व में चलाये जा रहे ऑपरेशन क्लीन के तहत संगीन धाराओं में वांछित चल रहे 24 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश यादव ने प्रेस वार्ता कर मामले की जानकारी दी.
पीलीभीत में 24 घंटे में 24 अपराधी गिरफ्तार
यूपी के पीलीभीत में अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी के नेतृत्व में वांछित चल रहे 24 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश यादव ने प्रेस वार्ता कर मामले की जानकारी दी.
प्रदेश में कानून व्यवस्था को बनाये रखने और क्राइम को कम करने के लिए संगीन मामलों में वांछित चल रहे अपराधियों को पकड़ने में पुलिस बेहद सजग दिख रही है. ऐसे में जनपद में भी गैंगस्टर, लूट, गोकशी, हत्या और बलात्कार जैसे मामलों में वांछित चल रहे अपराधियों को बीती रात अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी के नेतृत्व में 10 थानों के 24 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. सभी अपराधी पिछले कई सालों से फरार चल रहे थे.
आपको बता दें पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश यादव के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी के नेतृत्व में कोतवाली पूरनपुर, थाना माधोटांडा, थाना बरखेड़ा, थाना बिलसंडा, थाना सेहरामऊ उत्तरी, थाना अमरिया, कोतवाली जहानाबाद, थाना न्यूरिया और थाना सुनगढ़ी पुलिस द्वारा ऑपरेशन बिजली के अंतर्गत बीती रात एक साथ 24 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश यादव ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी के नेतृत्व में बीती रात संगीन मामलों में वांछित चल रहे 24 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें चोरी, डकैती, इनामी बलात्कारियों के साथ-साथ टॉप टेन गैंगस्टर मे आने वाले अपराधियों के भी नाम शामिल हैं.