उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत: विलुप्त प्रजाति ऊदबिलाव से हुआ गुलजार टाइगर रिजर्व, वीडियो वायरल - पीलीभीत समाचार

उत्तर प्रदेश का पीलीभीत टाइगर रिजर्व इस वक्त अपने टाइगरों से नहीं विलुप्त होते जा रहे ऊदबिलाव से गुलजार हो उठा है. टाइगर रिजर्व से एक वीडियो सामने आया है. इसमें ऊदबिलाव जंगल की पगडंडी पर नाचते दिखाई दे रहे हैं.

etv bharat
ऊदबिलाव से गुलजार हुआ टाइगर रिजर्व.

By

Published : Mar 6, 2020, 12:50 PM IST

पीलीभीतः टाइगर रिजर्व का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें विलुप्त प्रजाति के ऊदबिलाव खेलते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर नवीन खंडेलवाल ने अपने मोबाइल से सूट किया है.

वीर खंडेलवाल ने बताया कि ऊदबिलाव की यह प्रजाति पिछले कई सालों से देखने को नहीं मिल रही थी. इसके चलते इसे संरक्षित प्रजाति का दर्जा दे दिया गया. उन्होंने बताया कि रिजर्व में लोग टाइगर को देखने के लिए दूरदराज से आते हैं, लेकिन इस वक्त टाइगर के साथ ऊदबिलाव भी इन लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ हैं. लोग ऊदबिलाव को देखकर काफी उत्साहित हो रहे हैं. साथ ही ऊदबिलाव का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

ऊदबिलाव से गुलजार हुआ टाइगर रिजर्व.

इसे भी पढ़ें-पीलीभीत: पुलिस 200 लीटर अवैध शराब बरामद की, आरोपियों को भेजा जेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details