पीलीभीत: जिले में जल्द ही कुम्हारों के दिन बदलने वाले हैं. प्रदेश सरकार की ओर से माटी कला को बढ़ावा दिए जाने के लिए पारित किए गए प्रस्ताव में जिले का पहला स्थान है. प्रस्ताव के अंतर्गत आधुनिक किचन में उपयोग किए जाने वाले मिट्टी के सुंदर बर्तन और उपकरण बनाए जाएंगे. इन्हें प्रदेश के अन्य जिलों में भी बेचा जाएगा. इसके लिए जिले में एक प्लांट भी लगाया जा रहा है.
- मिट्टी के बर्तन और मूर्तियां बनाने के लिए लगाया जा रहा प्लांट
- प्लांट के लिए प्रदेश सरकार 10 लाख रुपये देगी अनुदान
- जिले के चांदपुरा गांव में लगाया जा रहा है बड़ा प्लांट
केंद्र और राज्य सरकार चाइनीज सामानों के प्रयोग के प्रति सख्त है. देश में चीनी बर्तनों की जगह जल्द ही मिट्टी के बर्तन किचन में प्रयोग में लाए जाएंगे. जिले में मैसर्स माटी कला औद्योगिक सहकारी समिति लिमिटेड और जिला उद्योग केंद्र की तरफ से इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है.
जिले के 12 कुशल कुम्हारों का चयन किया गया है, जो आधुनिक किचन में प्रयोग करने के लिए मिट्टी के बर्तन बनाएंगे. मैसर्स माटी कला औद्योगिक सहकारी समिति के प्रस्ताव को पूरे प्रदेश में सबसे पहले जिले में प्रस्तावित किया गया है. अधिकारियों के अनुसार क्ले आर्ट कलाकृति के तहत भी मिट्टी के बर्तनों का निर्माण प्लांट में किया जाएगा.