पीलीभीत:पिछले 2 साल से कर्नाटक से पीलीभीत टाइगर रिजर्व में हाथी लाने की प्रक्रिया चल रही है. लंबी प्रक्रिया के बाद अब बजट को मंजूरी मिल गई है. जिसके बाद टाइगर रिजर्व के अधिकारी हाथियों को लाने का खाका तैयार कर रहे हैं.
दरअसल, शासन द्वारा बजट को मंजूरी मिलने के बाद पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर नवीन खंडेलवाल ने कर्नाटक के पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ से संपर्क कर हाथियों के लाने पर लंबी बातचीत की. बातचीत के दौरान पीसीसीएफ ने जल्द ही हाथी को रवाना करने की कार्य योजना को तैयार करने की बात कही है.
टाइगर रिजर्व में वैसे तो सभी वन्यजीव पाए जाते हैं, लेकिन हाथियों की कमी रेस्क्यू ऑपरेशन से लेकर पर्यटन तक महसूस की जा रही है. इसी को देखते हुए पूर्व एफडी एच राजा मोहन के समय कर्नाटक से 5 हाथी लाने की मुहिम को छेड़ा गया था. केन्द्र सरकार से अनुमति मिलने के बाद कोरोना के कारण मामला ठप पड़ गया था.