उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कर्नाटक से हाथियों को पीलीभीत टाइगर रिजर्व लाने के प्लान को मिली मंजूरी - DD Naveen Khandelwal

उत्तर प्रदेश में स्थित पीलीभीत टाइगर रिजर्व अब जल्द ही कर्नाटक के हाथियों से गुलजार होगा. लंबी प्रक्रिया के बाद अब बजट को मंजूरी मिल गई है. शासन द्वारा बजट को मंजूरी मिलने के बाद पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर नवीन खंडेलवाल ने कर्नाटक के पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ से संपर्क कर हाथियों के लाने पर बातचीत की है.

पीलीभीत टाइगर रिजर्व.
पीलीभीत टाइगर रिजर्व.

By

Published : Apr 15, 2021, 4:52 PM IST

पीलीभीत:पिछले 2 साल से कर्नाटक से पीलीभीत टाइगर रिजर्व में हाथी लाने की प्रक्रिया चल रही है. लंबी प्रक्रिया के बाद अब बजट को मंजूरी मिल गई है. जिसके बाद टाइगर रिजर्व के अधिकारी हाथियों को लाने का खाका तैयार कर रहे हैं.

दरअसल, शासन द्वारा बजट को मंजूरी मिलने के बाद पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर नवीन खंडेलवाल ने कर्नाटक के पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ से संपर्क कर हाथियों के लाने पर लंबी बातचीत की. बातचीत के दौरान पीसीसीएफ ने जल्द ही हाथी को रवाना करने की कार्य योजना को तैयार करने की बात कही है.

टाइगर रिजर्व में वैसे तो सभी वन्यजीव पाए जाते हैं, लेकिन हाथियों की कमी रेस्क्यू ऑपरेशन से लेकर पर्यटन तक महसूस की जा रही है. इसी को देखते हुए पूर्व एफडी एच राजा मोहन के समय कर्नाटक से 5 हाथी लाने की मुहिम को छेड़ा गया था. केन्द्र सरकार से अनुमति मिलने के बाद कोरोना के कारण मामला ठप पड़ गया था.

फिर जगी उम्मीद
हालात सामान्य होने के बाद शासन से 70 लाख का बजट जारी होने पर अब हाथियों को पीलीभीत टाइगर रिजर्व लाने की कवायद को फिर तेजी के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है. हाथी कब और कैसे आएंगे. इसको लेकर डीडी नवीन खंडेलवाल ने कर्नाटक के पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ से संपर्क साधा है. वहीं, दोनों अधिकारियों के बीच लंबी बातचीत होने के बाद कार्ययोजना को तैयार करने की बात कही गई है.

डीडी नवीन खंडेलवाल ने बताया है कि 5 हाथियों को कर्नाटक से पीलीभीत टाइगर रिजर्व में लाने की प्लानिंग की जा रही है. इस पूरे मामले पर कर्नाटक पीसीसीएफ से बात होने के बाद हाथियों को लाने की योजना को तैयार किया जा रहा है.

इसे भी पढे़ं-10 महीने बाद वाराणसी से दुधवा नेशनल पार्क जाएगा हाथी, कोर्ट ने दिया आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details