उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मतदान कर्मियों को कोरोना से लड़ने की क्षमता देगा पीलीभीत का बना चूर्ण

पीलीभीत में लगातार बढ़ रहे कोरोना के कहर के बीच 26 अप्रैल को होने वाले मतदान को सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने के लिए, जिला प्रशासन अलग अलग तरीके अपना रहा है. बता दें कि पीलीभीत की एक फार्मेसी में बनाए गए चूर्ण ने अब इस चुनौती को काफी हद तक आसान कर दिया है. जिला प्रशासन अब चुनाव से पहले मतदान कर्मियों को यह चूर्ण उपलब्ध कराएगा.

मतदान कर्मियों को कोरोना से लड़ने की क्षमता देगा चूर्ण.
मतदान कर्मियों को कोरोना से लड़ने की क्षमता देगा चूर्ण.

By

Published : Apr 22, 2021, 10:02 AM IST

Updated : Apr 22, 2021, 10:12 AM IST

पीलीभीत :जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच 26 अप्रैल को होने वाले मतदान को सुरक्षित तरीके से संपन्न कराना, जिला प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती है. लेकिन पीलीभीत की एक फार्मेसी में बनाए गए चूर्ण ने अब इस चुनौती को काफी हद तक आसान कर दिया है. जिला प्रशासन अब चुनाव से पहले मतदान कर्मियों को चूर्ण उपलब्ध कराएगा. इससे मतदान कर्मियों को कोरोना से लड़ने की क्षमता मिलगी.

दरअसल, पूरे उत्तर प्रदेश में आयुर्वेद की सिर्फ दो ही फार्मेसी हैं. जिनमें से एक फार्मेसी पीलीभीत में मौजूद है. ललित हरी आयुर्वेदिक कॉलेज औषधि निर्माणशाला ने एक खास तरीके के चूर्ण को तैयार किया है. दावा किया जा रहा है कि यह चूर्ण मतदान कर्मचारियों को कोरोना से लड़ने की क्षमता देगा.

मतदान कर्मियों को कोरोना से लड़ने की क्षमता देगा चूर्ण.

जिला प्रशासन ने की तैयारियां

ललित हरी आयुर्वेदिक कॉलेज की फार्मेसी में तैयार हुए चूर्ण को मतदान कर्मियों तक पहुंचाने की व्यवस्था भी जिला प्रशासन द्वारा सुनिश्चित कर ली गई है. ब्लॉक के अनुसार चूर्ण की पेटियां तैयार की गई हैं. इसे मतदान से पहले गंतव्य स्थल तक पहुंचा दिया जाएगा. मतदान के दिन मतदान कर्मी इस चूर्ण का दिन में 4 बार प्रयोग करेंगे. इससे उन्हें कोरोना संक्रमण से लड़ने में काफी मदद मिलेगी.

मतदान कर्मियों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट

कोरोना संक्रमण के बीच होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान को लेकर जिला प्रशासन काफी सजग नजर आ रहा है. चूर्ण हर मतदान कर्मी तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही मतदान स्थल पर भी कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन कराने की भी व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा सुनिश्चित की गई है.

कई चीजों को मिलाकर बनाया गया चूर्ण

ललित हरी आयुर्वेदिक कॉलेज की फार्मेसी में बनकर तैयार हुआ यह चूर्ण, कई तरह की लाभकारी चीजों को मिलाकर बनाया गया है. इस मामले पर डॉ. हरिशंकर ने जानकारी देते हुए बताया है कि यह चूर्ण तमाम सांस संबंधी चीजों में लाभकारी है.

इसे भी पढ़ें-पीलीभीत में कोरोना के 83 नए मामले आए सामने

Last Updated : Apr 22, 2021, 10:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details