पीलीभीत : पीलीभीत टाइगर रिजर्व की सीमा खुली होने के कारण अक्सर बाघ और बाघिन जंगल के आसपास स्थित गांव में पहुंच जाते थे, लेकिन गांव से शुरू शुरू हुई यह दहशत अब शहर तक पहुंचने लगी है. गुरुवार देर शाम एक बाघिन शहर के आसाम चौराहे के पास से स्थित एक खाली पड़े प्लॉट में घूमती नजर आई. आसपास के लोगों की नजर बाघिन पर पड़ी तो हड़कंप मच गया. लोगों ने किसी तरह हो हल्ला करके बाघिन को जंगल की तरफ भगाया.
अटकोना में रेस्क्यू हुई बाघिन शहर में पहुंची :बीते दिनों 12 घंटे तक दीवार पर बैठी रहने वाली बाघिन का अटकोना गांव से पीटीआर की टीम में रेस्क्यू कर लिया था. सैटेलाइट कॉलर लगाए जाने के बाद बाघिन को पीलीभीत टाइगर रिजर्व के जंगल के अंदर छोड़ दिया गया था, लेकिन यही बाघिन कुछ दिनों अब जंगल से बाहर निकल आई है और शहर के आसाम चौराहे तक पहुंच गई है. गुरुवार को शहर के निकट पहुंची बाघिन को देखते ही हर कोई हैरत में रह गया.