पीलीभीत:कोरोना संकट में पुलिस के नए-नए चेहरे देखने को मिल रहे है. अब पुलिस अफसरों के साथ उनकी पत्नियां भी आगे बढ़कर लोगों की मदद कर रही हैं. पुलिस अफसरों की पत्नियों के वामा सारथी संगठन ने पुलिसकर्मियों के परिजनों की सहायता से समाज की मदद करने का बीड़ा उठाया है.
पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित की पत्नी भावना दीक्षित ने पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों के परिवारजनों की मदद से मास्क बनाने का कार्य शुरू किया है. साथ ही हर परिवार से कच्चा राशन भी जुटा रही हैं, जिसे जिले के जरूरतमंद लोगों तक वामा सारथी संगठन के द्वारा पहुंचाया जा रहा है. पुलिस लाइन में इस कार्य के लिए एक अलग रूम बनाया गया है.
मास्क बनातीं पुलिस अधीक्षक की पत्नी. डीजीपी एचसी अवस्थी की पत्नी वीणा अवस्थी वामा सारथी संगठन की अध्यक्ष हैं. लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे की पत्नी नीता पांडे इसकी सदस्य हैं. तमाम आईपीएस अधिकारियों की पत्नियों ने साथ मिलकर अन्य सदस्यों के सहयोग से कोरोना में ड्यूटी दे रहे पुलिस जनों के परिवार का ख्याल रखने का फैसला किया है. साथ ही पुलिसकर्मियों के परिवार की मदद से जरूरतमंद लोगों की मदद करने का बीड़ा उठाया है.
पीलीभीत: कोरोना से जागरूक करने के लिए पुलिस ने नुक्कड़-नाटक का लिया सहारा
पीलीभीत पुलिस अधीक्षक की पत्नी भावना दीक्षित ने बताया कि वामा सारथी संगठन के सदस्य लोगों द्वारा पुलिस जनों के साथ-साथ जरूरतमंद लोगों का भी ध्यान किया जा रहा है, जिसके लिए हम सभी लोगों द्वारा मास्क तैयार किए जा रहे हैं. साथ ही कच्चा राशन भी जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचाया जा रहा है.