पीलीभीत:जनपद अनियंत्रित होकर एक ट्रैक्टर ट्राली पलट गई. हादसे में दस साल के बच्चे की मौत हो गई. साथ ही करीब 12 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम सहित कई अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे. पीलीभीत के माधोटांडा इलाके में लगे मेले में श्रद्धालुओं को लेकर ट्रैक्टर ट्राली जा रही थी.
बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव निवासी करीब 40 लोग ट्रैक्टर ट्राली में सवार थे. यह सभी लोग जिले के माधोटांडा इलाके में सिद्ध बाबा तीर्थ स्थल पर लगे मेले में शामिल होने के लिए जा रहे थे. तभी रास्ते में जिले के गजरौला क्षेत्र में श्रद्धालुओं को लेकर जा रहे ट्रैक्टर ट्राली ने आगे चल रहे एक ट्रैक्टर को ओवरटेक करने की कोशिश की. तभी दोनों ट्रैक्टर साइड से टकरा गए और ट्रैक्टर ट्राली खाई में गिर गई. हादसे में दस साल के अरुण की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.