उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिलसंडा में प्रधानमंत्री आवास योजना का टारगेट हुए दोगुना - Prime Minister's Housing Scheme

बिलसंडा में सभी ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित लोगों को आवास मुहैया कराने के लिए प्रशासन लगातार प्रयासरत है. जिसे लेकर शासन स्तर से बिलसंडा ब्लॉक में 678 आवासों के लक्ष्य को बढ़ाकर अब 1275 कर दिया गया है.

बिलसंडा में प्रधानमंत्री आवास योजना, Prime Minister's Housing Scheme in Bilsanda
बिलसंडा में प्रधानमंत्री आवास योजना का टारगेट हुए दोगुना

By

Published : Dec 31, 2020, 7:03 AM IST

पीलीभीत: पंचायत चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए प्रशासन लगातार कोशिश कर रहा है, जिसमें बिलसंडा ब्लॉक को आवंटित 678 आवासों के टारगेट को बढ़ाकर दोगुना करते हुए 1275 कर दिया गया है, ब्लॉक क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों में 2011 की जनगणना सूची में आवास से वंचित लोगों को आवास मुहैया कराए जा रहे हैं.

पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा सरकार ने कमर कस ली है. सरकार अपनी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए लगातार प्रयासरत है. पीलीभीत में प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित लोगों को आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए शासन प्रशासन स्तर पर जोरों शोरों से काम चल रहा है.

प्रधानी चुनाव के लिए आवासों का लिया जा रहा है सहारा

बिलसंडा ब्लाक में आधे से ज्यादा आवासों का सर्वे कर अभिलेख जमा किए जा चुके हैं मगर प्रधानी का कार्यकाल समाप्त होने के दौरान आए आवास अब गांवों में राजनीति का हिस्सा बन रहे हैं. हर गांव में प्रधानी के कई दावेदार हैं. माहौल बनाने के लिए गांव में आवासों का सहारा लिया जा रहा है.

बिलसंडा ब्लॉक के बीडीओ नीरज दुबे ने बताया कि आवास के संबंध में सचिवों की बैठक ली गई है, टारगेट 678 से बढ़कर 1275 कर दिया गया है, पात्र लोगों को आवास योजना का लाभ दिलाने का प्रयास किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details