पीलीभीत: पंचायत चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए प्रशासन लगातार कोशिश कर रहा है, जिसमें बिलसंडा ब्लॉक को आवंटित 678 आवासों के टारगेट को बढ़ाकर दोगुना करते हुए 1275 कर दिया गया है, ब्लॉक क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों में 2011 की जनगणना सूची में आवास से वंचित लोगों को आवास मुहैया कराए जा रहे हैं.
पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा सरकार ने कमर कस ली है. सरकार अपनी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए लगातार प्रयासरत है. पीलीभीत में प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित लोगों को आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए शासन प्रशासन स्तर पर जोरों शोरों से काम चल रहा है.