उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत: पुलिस ने बरामद किए खोए 25 मोबाइल फोन, कुल कीमत ढाई लाख रुपये - pilibhit latest news

पीलीभीत पुलिस ने पिछले दो महीने में खोए हुए 25 मोबाइल फोन बरामद कर लिए हैं. अपने खोए मोबाइल फोन वापस पाने पर उनके मालिकों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया.

लोगों को उनका खोया हुआ मोबाइल सौंपती पुलिस.
लोगों को उनका खोया हुआ मोबाइल सौंपती पुलिस.

By

Published : Sep 15, 2020, 4:17 PM IST

पीलीभीत: जिले के विभिन्न स्थानों से पिछले दो महीने में करीब ढाई लाख रुपये के खोए 25 मोबाइल फोनों को पुलिस ने बरामद करने में सफलता हासिल की है. एसपी ने बरामद किए गए सभी 25 फोन मंगलवार को उनके असली मालिकों को सौंप दिए. अपने मोबाइल वापस पाकर लोगों में काफी खुशी देखने को मिली.

पीलीभीत जनपद में पिछले 2 महीने में ढाई लाख की कीमत से ज्यादा के 25 मोबाइल चोरी हो गए थे. जिस पर लगातार मिल रही शिकायतों पर पीलीभीत एसपी जयप्रकाश यादव ने संज्ञान लिया. एसपी ने खोए हुए मोबाइल फोन को खोजने का जिम्मा एसओजी प्रभारी नरेश कश्यप को दिया. जिसके बाद एसओजी प्रभारी ने टीम के साथ मिलकर सभी 25 मोबाइल फोन बरामद कर लिए.

बरामद किए गए मोबाइलों की कीमत ढाई लाख रुपये से भी ऊपर बताई जा रही है. इन मोबाइलों को एसपी जयप्रकाश यादव ने मोबाइल मालिकों को बुलाकर उन्हें सौंप दिया. अपने खोए हुए मोबाइल पाकर लोगों ने पीलीभीत पुलिस का धन्यवाद किया.

पिछले 2 महीने में हुए 25 मोबाइल को एसओजी की टीम में बरामद किए हैं. सभी मोबाइलों को उनके मालिक तक पहुंचाया जा रहा है. जिसमें अब तक 16 लोग अपने खोए हुए मोबाइल वापस ले चुके हैं. वहीं शेष मोबाइलों को उनके मालिक तक पहुंचाने की सूचना दे दी गई है. जनपद में क्राइम रोकना हमारी जिम्मेदारी है.

-जयप्रकाश यादव, एसपी पीलीभीत

ABOUT THE AUTHOR

...view details