पीलीभीत: जिले के विभिन्न स्थानों से पिछले दो महीने में करीब ढाई लाख रुपये के खोए 25 मोबाइल फोनों को पुलिस ने बरामद करने में सफलता हासिल की है. एसपी ने बरामद किए गए सभी 25 फोन मंगलवार को उनके असली मालिकों को सौंप दिए. अपने मोबाइल वापस पाकर लोगों में काफी खुशी देखने को मिली.
पीलीभीत जनपद में पिछले 2 महीने में ढाई लाख की कीमत से ज्यादा के 25 मोबाइल चोरी हो गए थे. जिस पर लगातार मिल रही शिकायतों पर पीलीभीत एसपी जयप्रकाश यादव ने संज्ञान लिया. एसपी ने खोए हुए मोबाइल फोन को खोजने का जिम्मा एसओजी प्रभारी नरेश कश्यप को दिया. जिसके बाद एसओजी प्रभारी ने टीम के साथ मिलकर सभी 25 मोबाइल फोन बरामद कर लिए.