उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत की बीसलपुर शुगर मिल में काम करते समय मजदूर की मौत, पटले में फंसने से गई जान - Accident in Pilibhit

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत की बीसलपुर शुगर मिल (Laborer Dies in Sugar Mill) में काम करने वाले एक युवा मजदूर की मौत हो गई. युवक के परिजनों ने मिल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 13, 2023, 5:02 PM IST

Updated : Dec 13, 2023, 5:13 PM IST

पीलीभीत की बीसलपुर शुगर मिल में काम करते समय मजदूर की मौत.

पीलीभीत : उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में शुगर मिल में काम करने गए एक मजदूर की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों ने शुगर मिल पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है. फिलहाल शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. युवक अपने परिवार का इकलौता सहारा था.


पीलीभीत की बीसलपुर शुगर मिल में मजदूर की मौत के बाद पहुंचे परिजन.


बीसलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुलैदा गोटिया गांव का रहने वाला विष्णु (24) कांट्रैक्ट के आधार पर बीसलपुर शुगर मिल में काम करता था. मंगलवार रात मिल में गन्ना ले जाने वाले पटले की सफाई करते समय विष्णु पटले में ही फंस गया. विष्णु ने चिल्लाकर मदद की गुहार लगाई, लेकिन मशीनों के शोर में उसकी आवाज दब गई. इस दौरान किसी का ध्यान विष्णु की ओर नहीं गया. काफी देर तक जब विष्णु नजर नहीं आया तो साथी मजदूरों ने खोजना शुरू किया. इस दौरान विष्णु पटले में फंसा नजर आया. आननफानन में साथी मजदूरों ने विष्णु को पटला काटकर बाहर निकाला. इस बीच सूचना मिलने पर विष्णु के परिजन भी चीनी मिल पहुंचे. परिजनों के साथ चीनी मिल का स्टाफ विष्णु को बीसलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पीलीभीत की बीसलपुर शुगर मिल में मजदूर की मौत के बाद पहुंचे परिजन.



परिवार का इकलौता सहारा था विष्णु, बहन की शादी की थी जिम्मेदारी

फैक्ट्री में मजदूरी करने गए विष्णु की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों का कहना है कि वह अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला था. विष्णु के पिता पातीराम भी मजदूरी करते हैं. विष्णु की तीन साल पहले ही शादी हुई थी. जिसका तीन माह का छोटा बच्चा भी है. दो भाई बहनों में सबसे बड़े भाई विष्णु पर अपनी छोटी बहन की शादी करने की जिम्मेदारी भी थी. इसीलिए वह मजदूरी करता था. विष्णु की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.



चीनी मिल पर लापरवाही का आरोप

विष्णु के ताऊ ताराचंद्र ने चीनी मिल के प्रबंधन पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है. ताराचंद का कहना है कि फैक्ट्री के लापरवाही से यह घटना हुई है. फैक्ट्री के जीएम जेपी यादव का कहना है कि मामले की जानकारी है. घटना के दौरान मजदूर की मौत की घटना दुखद है. मुआवजे के तौर पर सभी कर्मचारियों का एक दिन का वेतन विष्णु के परिवारजनों को दिया जाएगा. परिवार के किसी एक सदस्य को फैक्ट्री में नौकरी देने का आश्वासन परिजनों को दिया गया है.



यह भी पढ़ें : Accident in Pilibhit : नहर में पलटी ट्रैक्टर ट्रॉली, एक महिला की मौत, 8 लोग घायल, अस्पताल में चल रहा इलाज

नेशनल हाईवे पर खाई में पलटी रोडवेज बस, चालक की मौत...पढ़िए पूरी खबर

Last Updated : Dec 13, 2023, 5:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details