पीलीभीत:जिले में नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप के बाद हत्या किए जाने के मामले में सांसद वरुण गांधी चिंतित दिखाई दिए. सांसद वरुण गांधी ने पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर दोषियों और लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
यह कोई पहला मामला नहीं है, जब सांसद वरुण गांधी अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते दिखाई दिए हों. इसके पहले भी सांसद वरुण गांधी के बागी तेवर सामने आ चुके हैं. मंगलवार को सांसद वरुण गांधी ने डीजीपी को पत्र में लिखा है कि संसदीय क्षेत्र पीलीभीत में जघन्य आपराधिक घटना हुई है.
थाना बरखेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 16 वर्षीय छात्रा, घर से कोचिंग जाने के लिए निकली थी. उसके साथ दरिंदों ने दिनदहाड़े सामूहिक दुष्कर्म किया और गला दबाकर छात्रा को मौत के घाट भी उतार दिया. सांसद वरुण गांधी ने लिखा कि एफआईआर पंजीकृत होने के 3 दिन बाद भी दरिंदों की गिरफ्तारी नहीं हो पायी. वरुण गांधीन ने लिखा है कि इस मामले में पुलिस की भूमिका संतोषजनक प्रतीत नहीं हो रही है. मामले को शुरू से ही दबाने की कोशिश होती दिख रही हैं. पुलिस ने लापरवाही भी बरती है. यह बहुत शर्मनाक और दुखद है.
सांसद वरुण गांधी ने डीजीपी को लिखे पत्र में जिक्र किया है कि यह स्थिति समाज में फर्क पैदा करने वाली है और कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा करती है. इस वारदात ने समाज में खासकर महिलाओं और बेटियों के मन में असुरक्षा की भावना पैदा कर दी है. सांसद वरुण गांधी ने जिक्र किया है कि घटना के बाद आसपास के इलाकों के गांवों के लोग अपनी बेटियों को स्कूल भेजने से घबराने लगे हैं, जो कि चिंताजनक है. सांसद वरुण गांधी ने आरोपी दरिंदों की गिरफ्तारी और दोषी पाए गए पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.