पीलीभीत:सांसद वरुण गांधी एक बार फिर किसानों की समस्याओं के मुद्दे पर आक्रामक अंदाज में नजर आए. किसानों की समस्याओं को लेकर उन्होंने रविवार को डीएम को पत्र लिखा. उन्होंने इसमें पूरनपुर चीनी मिल में तैनात दो अधिकारियों पर कार्रवाई करते हुए उनके निलंबन की मांग की है.
सांसद वरुण गांधी ने डीएम के नाम चिट्ठी जारी करते हुए लिखा कि उनकी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पूरनपुर तहसील क्षेत्र के गन्ना किसानों द्वारा उन्हें अवगत कराया गया है कि पूरनपुर चीनी मिल में कार्यरत मुख्य गन्ना अधिकारी अमित चतुर्वेदी और गन्ना लेखाकार अनिल शुक्ला द्वारा लगातार गन्ना किसानों का अवैध वसूली के जरिए शोषण किया जा रहा है. वरुण गांधी ने लिखा कि दोनों ही कर्मचारियों द्वारा अनुचित उद्देश्यों की पूर्ति के लिए लगातार मिलगेट और गन्ना क्रय केंद्र पर घंटोली कराई जा रही है. गन्ना केंद्र प्रभारियों से भी अवैध वसूली की जा रही है. वरुण गांधी ने पूरे मामले को खेत का विषय बताते हुए किसानों में रोष होने की बात भी कही है.