पीलीभीतः जिले में प्रेमिका को धोखा देकर दूसरी युवती से शादी रचाने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. युवक के खिलाफ उसकी प्रेमिका ने पूरनपुर थाना में बुधवार को दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था.
बता दें कि पूरनपुर थाना (Puranpur Police Station) क्षेत्र के अंतर्गत एक मोहल्ले की रहने वाली युवती का प्रेम प्रसंग आर्यन नाम के युवक से चल रहा था. प्रेम प्रसंग के दौरान आर्यन ने युवती को शादी का आश्वासन देकर उसका शारीरिक शोषण किया. युवती के अनुसार शादी की बात पर युवक टालमटोल कर रहा था. जब युवती के परिजनों ने शादी की बात करने युवक के घर पहुंचे तो दहेज की डिमांड कर युवक ने शादी करने से इनकार कर दिया. इस मामले के बाद आरोपी युवक ने चोरी छुपे अपने परिजनों की मर्जी से दूसरी युवती से शादी भी कर ली.
प्रेमिका को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, दूसरी युवती से शादी पर प्रेमी गिरफ्तार - Pilibhit raped
पीलीभीत में प्रेमी द्वारा दूसरी युवती से करने पर प्रेमिका ने उसके खिलाफ पूरनपुर थाना (Puranpur Police Station) में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें- बेटी के प्रेमी को परिजनों ने जहर देकर की थी हत्या, ऐसे हुआ खुलासा
पीड़ित युवती को जब जानकारी हुई तो उसने पूरनपुर थाने में आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया. इसके बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई. शुक्रवार को आरोपी आर्यन को पूरनपुर थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष अशोक पाल ने बताया कि आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- लिफ्ट देने के बहाने पत्रकारिता की छात्रा से कार चालक ने की छेड़छाड़