उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अर्धनग्न टहलने पर जीआरपी थानाध्यक्ष का ट्रांसफर, बोले- टंकी में नहीं था पानी, जा रहा था नहाने - जीआरपी थानाध्यक्ष का ट्रांसफर

पीलीभीत जीआरपी थाने में तैनात थानाध्यक्ष का अर्धनग्न अवस्था में रेलवे प्लेटफार्म पर टहलते हुए वीडियो सामने आया. इसके बाद आला अधिकारियों ने उनका अयोध्या ट्रांसफर कर दिया.

Etv Bharat
जीआरपी यूपी

By

Published : Dec 22, 2022, 7:47 PM IST

थानाध्यक्ष सूर्य प्रकाश सिंह का प्लेटफार्म पर टहलते हुए वायरल वीडियो

पीलीभीतःजिले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें जीआरपी थाने में तैनात थानाध्यक्ष अर्धनग्न अवस्था में रेलवे प्लेटफार्म पर टहलते नजर आ रहे हैं. मामले की शिकायत मिलने पर आला अधिकारियों ने थानाध्यक्ष से जवाब तलब करते हुए उनका गैर जनपद में तबादला कर दिया गया है.

मामले में संज्ञान लेते हुए रेलवे प्रथम अनुवाद लखनऊ के पुलिस उपाधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने थानाध्यक्ष सूर्य प्रकाश सिंह को नोटिस जारी कर 3 दिन के अंदर जवाब मांगा है. नोटिस में कहा गया है कि उनके द्वारा रेलवे स्टेशन पर आए दिन लोगों को तंग और अभद्रता करने की शिकायतें मिल रही है. वहीं, अर्धनग्न अवस्था में वीडियो को लेकर भी संज्ञान लिया गया है. थानाध्यक्ष सूर्य प्रकाश सिंह से 3 दिन के अंदर लखनऊ में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने को कहा गया है.

इस मामले में थानाध्यक्ष ने आरोपों से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि टंकी में पानी न होने पर नहाने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान सीसीटीवी फुटेज में उनकी तस्वीर कैद हो गई. थानाध्यक्ष ने अभ्रदता के आरोपों से इनकार किया है. थानाध्यक्ष सूर्य प्रकाश सिंह का स्थानांतरण अयोध्या कर दिया गया है. उनके स्थान पर अजीत कुमार गौतम को पीलीभीत में जीआरपी का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है.

नोटःईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details