उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर का असर, इस जिले को कछुआ संरक्षण केंद्र की सौगात - turtle conservation Center in pilibhit

पीलीभीत में जिले में कछुआ संरक्षण केंद्र बनाने की कवायद लगभग पूरी कर ली गई है. कछुआ पर रिसर्च करने वाली टर्टल सरवाइवल एलाइंस की टीम गोमती उद्गम स्थल पहुंची. इस दौरान जिला अधिकारी पुलकित खरे भी मौजूद रहे.

pilibhit gift to turtle conservation
पीलीभीत में बनेगा कछुआ संरक्षण केंद्र

By

Published : Nov 30, 2020, 1:07 PM IST

पीलीभीतःजिले में कछुआ संरक्षण केंद्र बनाने की कवायद लगभग पूरी कर ली गई है. कछुआ पर रिसर्च करने वाली टर्टल सरवाइवल एलाइंस की टीम गोमती उद्गम स्थल पहुंची. इस दौरान जिला अधिकारी पुलकित खरे भी मौजूद रहे. जहां जल्द से जल्द जिले में कछुआ संरक्षण केंद्र बनाने की बात कही.

कछुओ के लिए बनेंगे संरक्षण केंद्र

कछुआ संरक्षण केंद्र के लिए तैयारियां पूरी
पीलीभीत कि शान गोमती नदी के उद्गम स्थल पर कछुआ संरक्षण केंद्र की कवायद शुरू की जा चुकी है. ईटीवी भारत की खबर पर संज्ञान लेते हुए जिले में कछुआ संरक्षण केंद्र बनाने का फैसला लिया गया है. दरअसल, ईटीवी भारत ने माधोटांडा इलाके में बने गोमती उद्गम स्थल पर कछुआ संरक्षण को लेकर स्पेशल स्टोरी चलाई थी. जिस पर संज्ञान लेते हुए कछुआ पर रिसर्च करने वाली टर्टल सर्वाइवल एलाइंस की टीम गोमती उद्गम स्थल पहुंची और मौके का निरीक्षण किया.

पीलीभीत में बनेगा कछुआ संरक्षण केंद्र

रिसर्च टीम के साथ पहुंचे डीएम
ईटीवी भारत पर कछुआ संरक्षण केंद्र को लेकर स्पेशल स्टोरी चलने के बाद रिसर्च टीम ने मौके का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम पुलकित खरे और एसडीएम भी टीम के साथ पहुंचे. इसके अलावा शारदा सागर खंड के अधिशासी अभियंता समेत कई अधिकारी भी रिसर्च टीम के साथ मौजूद रहे.

पीलीभीत में 12 प्रजातियों के कछुए
कछुओं पर रिसर्च करने वाली टर्टल सर्वाइवल एलाइंस टीम ने बताया कि पूरे प्रदेश में 15 प्रजाति के कछुए पाए जाते हैं. जिसमें सबसे ज्यादा 12 प्रजाति के कछुए पीलीभीत में पाए जाते हैं. साथ ही गोमती उद्गम स्थल कछुओं के लिए बेहद ही अच्छी जगह है. यहां का पर्यावरण कछुओं के लिए बेहतर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details