पीलीभीतःपीलीभीत टाइगर रिजर्व के जंगलों से बाहर निकलकर लगातार आबादी वाले इलाके में दहशत फैला रही बाघिन को वन विभाग की टीम ने आखिरकार पकड़ लिया. बाघिन को सफलतापूर्वक रेस्क्यू करने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच उसे फिर से पीलीभीत टाइगर रिजर्व के जंगलों में ले जाया गया. यहां उसको निगरानी में रखने और उच्च अधिकारियों से विचार-विमर्श के बाद बाघिन को वापस जंगल में छोड़ने की रणनीति तैयार होगी.
दरअसल, बीते दिनों पीलीभीत टाइगर रिजर्व के जंगलों से बाहर निकलकर एक बाघिन बरखेड़ा इलाके के कई गांव में दहशत फैला रही थी. बाघिन की निगरानी में लगातार वन विभाग की 3 टीमें लगाई गई थीं. इसके साथ ही उच्च अधिकारी भी लगातार मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा ले रहे थे. बाघिन की मौजूदगी के कारण लोग खेतों पर जाने से भी डर रहे थे. वहीं, दूसरी तरफ बाघिन को पकड़ने की मांग गांव वाले लगातार उठा रहे थे.