पीलीभीतःजिले में महाशिवरात्रि से एक दिन पूर्व 10 मार्च को सीओ बीसलपुर विनीत सिंह बिलसंडा क्षेत्र के मढ़ानाथ मंदिर में इंतजाम परखने गए थे. वहां पर पुजारी गुड्डू ने पूर्व प्रधान वीना अवस्थी के पति संजीव अवस्थी पर मंदिर की जमीन कब्जा करने और धार्मिक आयोजनों में बाधा पैदा करने का आरोप लगाया था. इसके बाद हुए विवाद को बढ़ता देख पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान लिया था.
पीलीभीत: डीएसपी विनीत कुमार का हुआ ट्रांसफर - विनीत कुमार
पीलीभीत में पूर्व प्रधान पति से पुजारी के पैरों में नाक रगड़वाने के मामले में सीओ विनीत सिंह का ट्रांसफर कर दिया गया. डीएसपी विनीत कुमार को पीलीभीत से हटा कर सीबीसीआईडी कानपुर भेजा गया.
डीएसपी विनीत कुमार
वरुण गांधी के पत्र के बाद हुई कार्रवाई
इस मामले को लेकर सांसद वरुण गांधी ने डीजीपी को पत्र लिखा था. इसके बाद मामले पर संज्ञान लिया गया था. वहीं अलीगढ़ में तैनात डीएसपी प्रशांत सिंह को पीलीभीत में तैनात किया गया. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश ने दी है.