पीलीभीत:एक दिवसीय दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीलीभीत पहुंचे थे. आगमन स्थल पर जैसे ही सीएम योगी आदित्यनाथ हेलीकॉप्टर से बाहर आए सीएम को देख पीलीभीत के डीएम वैभव श्रीवास्तव भागते हुए नजर आए.
पीलीभीत में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिले के सभी अधिकारियों द्वारा जोर शोर से तैयारियां कर लगातार जायजा लिया जा रहा था. जैसे ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीलीभीत पहुंचे. हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद जब जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देखा तो वह फिर से अपनी व्यवस्था का जायजा लेने के लिए तेजी से दौड़े.