पीलीभीत:जनपद में सर्राफा एसोसिएशन ने कोरोना वॉरियर्स नगर पालिका के कर्मचारियों को खाने की सामग्री बांटी. एसोसिएशन द्वारा सभी को मीठा, चावल, मसाला और चना बांटा गया, जिसका स्वाद मौके पर मौजूद डीएम वैभव श्रीवास्तव ने भी चखा.
पीलीभीत: कोरोना वॉरियर्स को बांटे गए भोजन को डीएम ने चखा
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में कोरोना वॉरियर्स की सहायता में जुटे सर्राफा एसोसिएशन ने शनिवार नगर पालिका कर्मचारियों को भोजन सामग्री बांटी, जिसको डीएम ने भी चखा.
जिले में लॉकडाउन के दौरान कोरोना वॉरियर्स दिन रात लोगों की सुरक्षा में जुटे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए सर्राफा एसोसिएशन कोविड-19 से जंग में करोना वॉरियर्स के साथ खड़ा है. एसोसिएशन द्वारा शनिवार को पीलीभीत क्षेत्र के करोना वारियर्स नगर पालिका कर्मचारियों को मीठा, चावल, मसाला और चना बांटा गया. वहीं, डीएम वैभव श्रीवास्तव ने सराफा एसोसिएशन द्वारा कोरोना वॉरियर्स को बांटे गए सामग्रियों का स्वाद चखा. इस दौरान करीब 300 कर्मचारियों को खाने की सामग्री बांटी गई.
इस मौके पर सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम बाबू, महामंत्री शैली अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, संजय अग्रवाल, अतुल महातिया, राकेश बंशलिया, दीपू अग्रवाल आदी मौजूद रहे.