पीलीभीत: पीलीभीत जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत परखने के लिए जिला अधिकारी ने सात अन्य अधिकारियों के साथ औचक निरीक्षण की. इस दौरान जिला अस्पताल में बरती जा रही अव्यवस्थाओं की पोल खुल गई. वहीं, अस्पताल में व्याप्त लापरवाही को देखते हुए अब जिलाधिकारी ने सीएमएस को स्पष्टीकरण तलब किया है. शनिवार को जिला अधिकारी पुलकित खरे ने जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत परखने के लिए सात अन्य मजिस्ट्रेट के साथ जिला अस्पताल में औचक छापेमारी की कार्रवाई की. जिलाधिकारी के इस निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल के सर्जरी विभाग में तैनात दो डॉक्टर ड्यूटी से गायब मिले. जिलाधिकारी के नेतृत्व में तमाम अन्य मजिस्ट्रेट ने जिला अस्पताल के अलग-अलग विभागों का निरीक्षण किया और स्वास्थ सेवाओं की हकीकत को परखा.
मरीजों का जाना हाल-चाल
जिलाधिकारी पुलकित खरे ने अपने निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल में दवा लेने आए मरीजों से बातचीत की और दवा की उपलब्धता व स्वास्थ्य सेवाओं संबंधी तमाम जानकारियां भी मरीजों से ली गई. जिलाधिकारी ने निरीक्षण की कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सात अन्य मजिस्ट्रेट के साथ जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया.
इसे भी पढ़ें - विवाहिता की संदिग्ध मौत पर बवाल, जान बचाकर भागी पुलिस