पीलीभीत: जिला महिला अस्पताल को उत्तर प्रदेश में कायाकल्प योजना के तहत प्रथम स्थान मिला है. महिला जिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. अनीता चौरसिया को भी कायाकल्प अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा.
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश भर में सभी अस्पतालों को बेहतर रखरखाव और सुविधाओं के लिए बजट जारी किया जाता है, जिसके बाद कायाकल्प योजना के तहत अस्पतालों की गुणवत्ता के आधार पर रैंकिंग दी जाती है. पीलीभीत के महिला जिला अस्पताल को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है.
जिला महिला अस्पताल को प्रदेश में मिला पहला स्थान इसे भी पढ़ें-पीलीभीत: आयुर्वेदिक कॉलेज की छात्राओं के लिए गर्ल्स हॉस्टल का निर्माण
बीते दिनों लखनऊ की टीम ने पीलीभीत के जिला महिला अस्पताल पहुंचकर खाने-पीने, स्वच्छता, पार्क की सुविधाओं का निरीक्षण किया था. मरीजों से भी पूरे मामले पर बातचीत की गई थी, जिसके बाद टीम की रिपोर्ट शासन को भेजी गई थी. रिपोर्ट के आधार पर अब पीलीभीत के महिला जिला अस्पताल को प्रदेश में पहला स्थान मिला है. शासन से पीलीभीत के महिला जिला अस्पताल को 98.48 फीसदी अंक मिले हैं.
सीएमएस को मिलेगा कायाकल्प अवार्ड
हमेशा कुछ नया करने के लिए सुर्खियों में रहने वाली पीलीभीत के महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. अनीता चौरसिया को कायाकल्प अवार्ड शासन द्वारा दिया जाएगा. इससे पहले भी हर्बल गार्डन जैसे तमाम प्रोजेक्टों पर काम कर सीएमएस अनीता चौरसिया सुर्खियों में रह चुकी हैं.