पीलीभीत:पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के दौरान जिले में 26 अप्रैल को मतदान होना है. जिला प्रशासन ने इसके लिए समस्त तैयारियां पूरी कर ली हैं. जिले में प्रधान पद के लिए 720 पद हैं, लेकिन 3 ग्राम प्रधान निर्विरोध चुन लिए गए हैं. जिसके बाद जिले में अब 717 ग्राम प्रधान पद के लिए चुनाव होना है, जिसमें कुल 4495 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
जिला पंचायत सदस्य के लिए 510 प्रत्याशियों के बीच जंग
जिले में जिला पंचायत सदस्य के कुल 34 पद हैं. इन पदों के लिए कुल 510 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. 34 पदों के लिए 12 लाख 79 हजार 302 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
815 क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए सजी रणभूमि
जिले में 845 क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) के पद हैं, जिनमें से कुल 30 पद ऐसे हैं, जिनमें बीडीसी निर्विरोध चुन लिए गए हैं. अब 815 क्षेत्र पंचायत सदस्यों के लिए कुल 3290 प्रत्याशी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं ग्राम पंचायत सदस्य के कुल 8881 पद हैं. इन पदों के लिए कुल 8,605 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 4,898 ग्राम पंचायत सदस्यों को निर्विरोध चुन लिया गया. शेष पदों के लिए 26 अप्रैल को मतदान होगा.
इसे भी पढ़ें-पंचायत चुनाव में स्वास्थ्य कर्मचारियों से ड्यूटी से यूपी फार्मासिस्ट फेडरेशन नाराज