पीलीभीत में किशोरी के साथ दो युवकों ने किया गैंगरेप, ग्रामीणों ने पेड़ से बांध कर पीटा - Sehramau North Police Station Pilibhit
पीलीभीत में खेत पर घास काटने गई किशोरी से दो युवकों द्वारा गैंगरेप की सनसनीखेज घटना दर्ज की गई है. किशोरी की चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों ने युवकों पकड़ लिया और पेड़ से बांधकर पीटी. इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया.
पीलीभीत : पीलीभीत में खेत पर घास काटने गई किशोरी के साथ दो युवकों ने गैंगरेप किया. किशोरी की चीख-पुकार सुनकर आस-पड़ोस के लोगों ने दोनों आरोपियों को मौके पर पकड़ लिया और उन्हें बांधकर जमकर मारा पीटा. घटना से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने किशोरी के परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव के रहने वाले युवक ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि शुक्रवार को उसकी नाबालिग बहन खेत पर घास काटने के लिए गई हुई थी. इस दौरान मैलानी के रहने पप्पू और उमेश मौका पाकर खेत पर पहुंच गए और दुष्कर्म किया. बहन के शोर मचाने के बाद आरोपी मौके से जान से मारने की धमकी देकर भागने लगे. घटना के बाद किशोरी ने आसपास के लोगों को सूचना दी तो मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आरोपियों को पकड़ लिया.
पेड़ से बांध दिए गए आरोपी
घटना के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसमें दोनों ही आरोपी पेड़ से बंधे नजर आ रहे हैं. किशोरी के साथ दुष्कर्म करने की वारदात के बाद उग्र ग्रामीणों ने दोनों ही आरोपियों को पेड़ से बांधकर जमकर मारा पीटा. घटना के बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. थाना अध्यक्ष सेहरामऊ उत्तरी केके शर्मा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें : बारिश का पानी निकालने को लेकर भाइयों में मारपीट, एक का पैर टूटा, देखें वीडियो