पीलीभीत: जिले में दूसरा मरीज भी कोरोना निगेटिव आया है. मां के बाद बेटे की भी दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई है, जल्द ही उसे भी अस्पताल से छुट्टी दी जाएगी. दोनों मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गए हैं. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली.
पीलीभीत में उमरा से लौटे 37 यात्रियों में से अमरिया क्षेत्र की निवासी मां और बेटे करोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे. जिन्हें स्वास्थ्य विभाग ने आइसोलेशन वार्ड में रखा था. जिनका इलाज किया जा रहा था, जबकि अन्य साथियों को क्वारेंटाइन किया गया था. जिला अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में लगातार इलाज के बाद स्थिति सामान्य होने पर 70 वर्षीय महिला की रिपोर्ट निगेटिव आई और उस को घर भेज दिया गया.