पीलीभीत: पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाने के दौरान मामूली कहासुनी के बाद दबंगों ने अज्ञात साथियों के साथ मिलकर कर्मचारियों के साथ मारपीट की. पेट्रोल पंप के मालिक की मानें तो कर्मचारियों के साथ मारपीट के दौरान आरोपियों ने कैश भी लूट लिया. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपियों की तलाश करने में जुटी है.
पूरनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रंजीत सिंह का समर्थ फिलिंग स्टेशन नाम से पेट्रोल पंप है. आरोप है कि पेट्रोल डलवाने आए युवक ने पंप के कर्मचारियों पर पेट्रोल कम डालने का आरोप लगाया. जब कर्मचारियों ने लीटर में गाड़ी से पेट्रोल नाप कर दिखाया तो आरोपी ने फोन कर अपने अज्ञात साथियों को बुलाकर कर्मचारियों के साथ मारपीट की. लाठी-डंडों से हमला करते हुए पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से लूट करने का भी आरोप दबंगों पर लगा है. पेट्रोल पंप पर हुई यह मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. जिसके बाद आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए.