उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मामूली विवाद के बाद पेट्रोल पंप पर चले लात घूंसे, घटना सीसीटीवी में कैद - पीलीभीत ताजा खबर

पीलीभीत के पूरनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाने के दौरान मामूली कहासुनी के बाद दबंगों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट कर दी. इस दौरान एक कर्मचारी घायल हो गया. मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मामूली विवाद के बाद पेट्रोल पंप पर चले लात घूंसे
मामूली विवाद के बाद पेट्रोल पंप पर चले लात घूंसे

By

Published : May 25, 2021, 4:21 PM IST

पीलीभीत: पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाने के दौरान मामूली कहासुनी के बाद दबंगों ने अज्ञात साथियों के साथ मिलकर कर्मचारियों के साथ मारपीट की. पेट्रोल पंप के मालिक की मानें तो कर्मचारियों के साथ मारपीट के दौरान आरोपियों ने कैश भी लूट लिया. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपियों की तलाश करने में जुटी है.

पूरनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रंजीत सिंह का समर्थ फिलिंग स्टेशन नाम से पेट्रोल पंप है. आरोप है कि पेट्रोल डलवाने आए युवक ने पंप के कर्मचारियों पर पेट्रोल कम डालने का आरोप लगाया. जब कर्मचारियों ने लीटर में गाड़ी से पेट्रोल नाप कर दिखाया तो आरोपी ने फोन कर अपने अज्ञात साथियों को बुलाकर कर्मचारियों के साथ मारपीट की. लाठी-डंडों से हमला करते हुए पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से लूट करने का भी आरोप दबंगों पर लगा है. पेट्रोल पंप पर हुई यह मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. जिसके बाद आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए.

घटना के बाद पेट्रोल पंप बंद
पेट्रोल पंप के मालिक रंजीत की मानें तो घटना के बाद कर्मचारियों में दहशत का माहौल है. मारपीट पेट्रोल पंप के कर्मचारी कांता प्रसाद घायल हो गए हैं. जिसका इलाज सीएचसी में चल रहा है. वहीं घटना के बाद से पेट्रोल पंप पर पेट्रोल बिक्री का कार्य प्रभावित है.

इसे भी पढ़ें-कोविड-19 का सर्वे करने गई आशा कार्यकर्ता को दो भाइयों ने पीटा, मुकदमा दर्ज

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस
पेट्रोल पंप पर मारपीट की घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पूरनपुर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. पूरनपुर थाना अध्यक्ष हरीश वर्धन सिंह का कहना है सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपियों की पहचान की जा रही है. लूट की बात गलत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details