पीलीभीत: जिले के इनायत गंज मोहल्ले के घर के ऊपर रहस्यमयी ढंग से पत्थर गिरने का मामला सामने आया है. घर वालों का दावा है कि यह उल्का पिंड है. वहीं, पूरे परिवार ने इस पत्थर की पूजा-अर्चना शुरू कर दी है. हालांकि अभी तक उल्कापिंड होने की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
इनायत गंज मोहल्ले के रहने वाले सुनील गुप्ता का दावा है कि सोमवार रात करीब 1:00 बजे तेज धमाके के साथ उनके घर पर एक उल्कापिंड आकर गिरा. जब उन्होंने छत पर जाकर देखा तो पत्थर काफी गर्म था. इसके बाद मंगलवार की सुबह जब वह छत पर गए और पत्थर को उठाकर देखा तो उल्का पिंड जैसा प्रतीत हुआ. सुनील गुप्ता का कहना है कि उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को जानकारी दी है लेकिन कोई मौके पर नहीं आया.