उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत: शराब की दुकानों पर हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन, पुलिस परेशान - लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में लोग शराब की दुकानों पर नियमों का जमकर उल्लंघन कर रहे हैं. शराब लेने आए लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं, वहीं लॉकडाउन के नियमों की भी लगातार धज्जियां उड़ रही हैं. पुलिस लोगों को समझाने मे लगी है, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है.

शराब की दुकान
शराब की दुकानों पर इकट्ठा हुए लोग.

By

Published : May 4, 2020, 2:49 PM IST

पीलीभीत: जनपद में शराब की दुकान खुलने के बाद दुकानों पर जमकर भीड़ देखने को मिल रही है. जहां सोशल डिस्टेंसिंग सहित लॉकडाउन का जमकर उल्लंघन किया जा रहा है. वहीं पुलिस लगातार लोगों को समझाने मे लगी है, लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं है.

प्रदेश सरकार ने शराब की दुकानों को खोलने का आदेश पारित कर दिया है, जिसके बाद जनपद में शराब की दुकानें सुबह 10:00 से शाम 7:00 बजे तक के लिए खोली जा रही हैं. सोमवार को सुबह 10:00 बजे दुकान खुलते ही जमकर भीड़ इकट्ठा हो गई. जहां लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उचित दूरी बनाकर शराब खरीदनी थी, लेकिन भीड़ अधिक होने के चलते सोशल डिस्टेंसिंग की लगातार धज्जियां उड़ीं. वहीं शराब की दुकानों पर भीड़ पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुकी है. पुलिस लगातार लोगों को समझा रही है, जिसके बावजूद लोग मानने को तैयार नहीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details