उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी ने पार्टी के जिला महामंत्री से लिया इस्तीफा - बीजेपी के जिला महामंत्री पीलीभीत गुरुबाग सिंह

बीजेपी ने पीलीभीत में पार्टी के जिला महामंत्री से गुरुबाग सिंह से इस्तीफा मांग लिया है. पार्टी नेतृत्व ने गुरुबाग सिंह से अपने पद से इस्तीफा देने को कहा है.

गुरुबाग सिंह और दलजीत कौर
गुरुबाग सिंह और दलजीत कौर

By

Published : Apr 12, 2021, 12:46 PM IST

पीलीभीत: बीजेपी के जिला महामंत्री से गुरुबाग सिंह से पार्टी नेतृत्व ने इस्तीफा मांग लिया है. गुरुबाग सिंह की पत्नी इस बार जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रही हैं, जिसकी वजह से बीजेपी आलाकमान ने गुरुबाग सिंह को अपने पद से इस्तीफा देने को कहा है.

इसे भी पढ़ें : अदेय प्रमाण पत्र के नाम पर रिश्वत लेते सचिव का वीडियो वायरल

दरअसल, हाल ही में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व ने निर्णय लिया था कि पार्टी के विधायक या किसी भी पदाधिकारी के परिजन पंचायत चुनाव नहीं लड़ेंगे और जो पदाधिकारी चुनाव लड़ेंगे या जिस किसी पदाधिकारी के परिजन चुनाव लड़ेंगे उसे अपने पद से इस्तीफा देना होगा. इसी नियम के तहत गुरुबाग सिंह से भी इस्तीफा मांगा गया है.

गुरुबाग सिंह की पत्नी डॉक्टर दलजीत कौर इस बार बीजेपी की टिकट पर पीलीभीत के वार्ड नंबर 6 जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रही हैं. ऐसे में पार्टी नेतृत्व ने नियमों के मुताबिक गुरुबाग सिंह से अपने पद से इस्तीफा देने को कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details