पीलीभीत:थाना न्यूरिया से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां मेले में झूला टूटने से पति-पत्नी की मौत हो गई और बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. इससे मेला प्रांगण में अफरातफरी मच गई. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मेले ने छीन लिया मां-बाप का साया
⦁ मंदिर के प्रांगण में नवदुर्गा के मेले में बसंती अपने पति अशोक के साथ घूमने गई थी.
⦁ मेले में बच्चे की झूला झूलने की जिद से बसंती ओर अशोक भी झूला झूलने लगे.
⦁ झूले का एक झाल टूटने से अशोक और बसंती बच्चे सहित नीचे गिर गए और अशोक की मौके पर ही मौत हो गई.
⦁ गंभीर हालत में बसंती और बच्चे को जिला अस्पताल ले जाते समय ही बसंती की भी मौत हो गई.
⦁ बच्चे की हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बरेली अस्पताल में भर्ती कराया है.
मेले में घूमने गए पति-पत्नी की झूला टूटने से मौत. पूरा परिवार 3 दिन पहले ही बच्चे की छुट्टी पर घर आया था. नवरात्रि के मेले में तीनों घूमने गए तभी झूला झूलते समय झूले की पालकी नीचे गिर गई और यह हादसा हो गया. जिसमें बसंती और अशोक की मौत हो गई, वहीं बच्चा गंभीर रूप से घायल है और उसका बरेली अस्पताल में इलाज चल रहा है.
- छत्रपाल सिंह, मृतक अशोक का भाई