उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत: पल्लवी पटेल ने अनुप्रिया को ब्लैकमेलर बताया, कहा- मजबूरी में ढो रही भाजपा

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और अपना दल में गठबंधन हुआ है. गठबंधन में अपना दल के खाते में बांदा और पीलीभीत लोकसभा सीट आई है. सोमवार को पीलीभीत पहुंची अपना दल की प्रदेश अध्यक्ष पल्लवी पटेल ने अपनी बहन अनुप्रिया पटेल को ब्लैकमेलर बताया.

पीलीभीत में ईटीवी भारत से बात करतीं पल्लवी पटेल.

By

Published : Mar 25, 2019, 8:54 PM IST

पीलीभीत: चुनावी सरगर्मियां बढ़ते ही एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. बयानबाजी में खून के रिश्तों पर भी तंज कसने में कोई भी कोर-कसर नहीं छोड़ रहा है. पीलीभीत पहुंची अपना दल की प्रदेश अध्यक्ष पल्लवी पटेल ने अपनी बहन और अपना दल (एस) की प्रमुख अनुप्रिया पटेल पर जमकर निशाना साधा. पल्लवी पटेल ने अनुप्रिया पटेल को ब्लैकमेलर करार दिया.

दरअसल जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे नेता भी अपनी बयानबाजी को लेकर चर्चा में आ रहे हैं. सोमवार को अपनी चुनावी गणित की सरजमीं तैयार करने पीलीभीत आईं अपना दल की प्रदेश अध्यक्ष पल्लवी पटेल ने अपना दल (एस) की प्रमुख अनुप्रिया पटेल को निशाने पर लिया. पल्लवी पटेल ने अनुप्रिया पटेल को घेरते हुए कहा कि अनुप्रिया पटेल के साथ-साथ उनकी पार्टी का भी इतिहास ब्लैकमेलिंग का रहा है. भाजपा को मजबूरन अनुप्रिया पटेल कोअपने साथ ढोना पड़ रहा है.

पीलीभीत में ईटीवी भारत से बात करतीं पल्लवी पटेल.

पल्लवी पटेल ने सपा-बसपा गठबंधन को मजबूरी और अस्तित्व बचाने का गठबंधन बताया. पल्लवी पटेल ने कहा कि यह दोनों पार्टियां पीलीभीत में अपना अस्तित्व ही बचा ले यही बहुत बड़ी बात है. अस्तित्व बचाने के लिए ही दोनों पार्टियों ने आपस में मिलकर चुनाव लड़ने की तैयार की है. पल्लवी पटेल ने मोदी और योगी सरकार की राजनीति को ओछी राजनीति का दर्जा देते हुए कहा कि प्रदेश में योगी सरकार ने केवल और केवल नाम बदलने की राजनीति की है. प्रदेश में जो विकास होना चाहिए, वह योगी सरकार बिल्कुल नहीं कर पा रही है.

पल्लवी पटेल ने अपने गठबंधन के साथी कांग्रेस के नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री पर किए गए अपशब्दों के प्रयोग को लेकर कांग्रेस का बचाव करते हुए कहा कि यह कोई नई बयानबाजी नहीं है. यह खुद प्रधानमंत्री बोल रहे हैं. आपको बता दें कि इस बार अपना दल और कांग्रेस यूपी में गठबंधन करके चुनाव लड़ रहे हैं. इसके लिए अपना दल को बांदा और पीलीभीत लोकसभा सीट मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details