पीलीभीत: प्रदेश में एक अक्टूबर से धान खरीद शुरू हो चुकी है. ऐसे में जगह-जगह धान खरीद के नाम पर केंद्रों पर सुविधा शुल्क लेने की चर्चाएं भी आम हो गई हैं. वहीं, पीलीभीत के जागरूक किसान ने जिले में सेंटरों पर हो रही उगाई का पर्दाफाश करने के लिए कुछ ऐसा कर दिया कि अब सहायक को पुलिस ने रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.
तहसील पूरनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पिपरिया मझरा गांव के रहने वाले गुरजिंदर सिंह पुत्र बलजीत सिंह अपना धान बेचने के लिए पूरनपुर मंडी स्थित आरएफसी फर्स्ट के क्रय केंद्र पर आए थे. यहां केंद्र प्रभारी आरके सोनकर और सहायक रमेश चंद्र तिवारी ने धान तोलने के लिए 100 रुपये प्रति क्विंटल का सुविधा शुल्क मांगा गया. किसान ने धान तौल कराने के लिए सुविधा शुल्क अदा तो किया और धान तोल भी कर दी, लेकिन इसके बाद रिश्वतखोरी की पोल खोल दी.