उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत: 36 नामांकन पत्र बिकने के बावजूद मात्र 16 लोगों ने किया नामांकन

पीलीभीत में लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टी के प्रत्याशियों ने कमर कस ली है. तृतीय चरण के मतदान के लिए गुरुवार को नामांकन का आखिरी दिन था. 36 नामांकन पत्र बिकने के बावजूद मात्र 16 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. 20 नामांकन पत्र खरीदने वाले प्रत्याशी नदारद रहे.

By

Published : Apr 4, 2019, 11:50 PM IST

16 लोगों ने करवाया नामांकन

पीलीभीत: तृतीय चरण के मतदान के लिए गुरुवार को नामांकन का आखिरी दिन था. इसको लेकर प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर अपने चुनावी सफर की शुरुआत की. 36 नामांकन पत्र बिकने के बावजूद मात्र 16 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. 20 नामांकन पत्र खरीदने वाले प्रत्याशी नदारद रहे.

केवल 16 लोगों ने किया नामांकन

लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टी के प्रत्याशियों ने अपनी कमर कस ली है. तृतीय चरण के मतदान के लिए आज नामांकन का आखिरी दिन था, जिसको लेकर लगभग सभी प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया. 28 मार्च को नामांकन का पहला दिन था, तब से लेकर कल तक कुल 36 नामांकन पत्र बिके थे. आज कोई भी नामांकन पत्र नहीं बिका. अंतिम दिन होने की वजह से आज सभी प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करते रहे.

नामांकन के आखिरी दिन तक 36 नामांकन पत्र खरीदने वालों में से केवल 16 लोगों ने ही नामांकन पत्र दाखिल किया. 20 लोग ऐसे रहे, जो नामांकन पत्र खरीदने के बावजूद नामांकन दाखिल करने नहीं पहुंचे. सबसे पहले 29 मार्च को बीजेपी प्रत्याशी वरुण गांधी, उसके बाद 2 अप्रैल को गठबंधन से सपा प्रत्याशी हेमराज वर्मा ने किया था. 3 अप्रैल को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी महोम्मद हनीफ़ मंसूरी समेत 4 निर्दलीय प्रत्याषियों ने नामांकन कराया. गुरुवार को अंतिम दिन कांग्रेस उम्मीदवार सुरेंद्र गुप्ता, शिवसेना समेत 9 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details