उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

टाइगर रिजर्व में शुरु हुई थारू हट की बुकिंग, सैलानी कर सकेंगे नाइट स्टे

पीलीभीत के टाइगर रिजर्व में थारू हटों के बनने के बाद अब यहां आने वाले पर्यटकों को काफी सहूलियतें मिलेगीं. इन हटों के शुरु होने से सैलानियों के लिए रात्रि विश्राम की भी सुविधाएं मिलेंगी.

etv bharat
सैलानी कर सकेंगे थारू हट की ऑनलाइन बुकिंग

By

Published : Dec 29, 2020, 4:25 PM IST

पीलीभीत: जनपद पीलीभीत का टाइगर रिजर्व पर्यटन के लिए काफी मशहूर है. साथ ही अपने वन्य जीव और टाइगर को लेकर विशेष पहचान भी रखता है. पर्यटन स्थल रह चुके इस टाइगर रिजर्व में फिलहाल सभी तरह की मरम्मत व साज सज्जा का काम पूरा हो चुका है. जिसमें थारू हट भी बनकर पूरी तैयार हो गई हैं. इन थारू हटों की ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू कर दी गई है. आने वाले पर्यटकों को नाइट स्टे में अब दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ रह है.

साथ ही यहां का चूका स्पॉट पूरे टाइगर रिजर्व का सबसे प्रसिद्ध और रमणीय स्थल है. शारदा सागर डैम के किनारे सैलानियों के लिए रात्रि विश्राम के लिए चार थारू हटें और वाटर हट बनवाई गईं हैं जिसमें वाटर हट काफी पहले बनवाई गई थी, जिनकों रात्रि विश्राम के लिए सैलानी हटों की बुकिंग कराते आ रहे थे, लेकिन इस सत्र के चालू होने से हटें बनकर तैयार नहीं हो पाई थी. जिसके चलते यहां पर आने वाले सैलानियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा था.

15 दिन पहले चालू के दिया गया था सत्र

पीलीभीत टाइगर रिजर्व का सत्र वैसे तो हर वर्ष 15 नवंबर चालू होता था लेकिन इस वर्ष पीलीभीत टाइगर रिजर्व का सातवां सत्र एक नवंबर से चालू कर दिया गया था. समय सीमा से पहले सत्र चालू होने की वजह से हटों का निर्माण पूरी तरह नहीं हो पाया था, जिसके चलते आने वाले सैलानियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था.


ऑनलाइन करा सकेंगे बुकिंग

चूका स्पॉट पर सैलानियों के लिए रात्रि विश्राम के लिए सीजन शुरू होने पर टिकट की बुकिंग चालू हो गई थी, लेकिन थारू हट की बुकिंग नहीं शुरु हो पाई थी. फिलहाल कार्य पूर्ण होने के बाद थारू हट की भी ऑनलाइन बुकिंग चालू कर दी गई है.

यह है शुल्क

थारू हट व ट्री-हट - एक व्यक्ति के लिए 2520 रुपए, दो व्यक्ति के लिए 3780 रुपए वहीं तीन व्यक्तियों के लिए 4830 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है.

मोटरबोट का किराया

शारदा सागर डैम का दीदार करने के लिए चूका बीच पर पीलीभीत टाइगर रिजर्व प्रशासन द्वारा मोटर बोट का भी इंतजाम किया गया है. जिसका किराया प्रति व्यक्ति 350 रुपए है. मोटर बोट में न्यूनतम 6 पर्यटक और अधिकतम 10 पर्यटक ही बैठ सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details