पीलीभीत: जनपद पीलीभीत का टाइगर रिजर्व पर्यटन के लिए काफी मशहूर है. साथ ही अपने वन्य जीव और टाइगर को लेकर विशेष पहचान भी रखता है. पर्यटन स्थल रह चुके इस टाइगर रिजर्व में फिलहाल सभी तरह की मरम्मत व साज सज्जा का काम पूरा हो चुका है. जिसमें थारू हट भी बनकर पूरी तैयार हो गई हैं. इन थारू हटों की ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू कर दी गई है. आने वाले पर्यटकों को नाइट स्टे में अब दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ रह है.
साथ ही यहां का चूका स्पॉट पूरे टाइगर रिजर्व का सबसे प्रसिद्ध और रमणीय स्थल है. शारदा सागर डैम के किनारे सैलानियों के लिए रात्रि विश्राम के लिए चार थारू हटें और वाटर हट बनवाई गईं हैं जिसमें वाटर हट काफी पहले बनवाई गई थी, जिनकों रात्रि विश्राम के लिए सैलानी हटों की बुकिंग कराते आ रहे थे, लेकिन इस सत्र के चालू होने से हटें बनकर तैयार नहीं हो पाई थी. जिसके चलते यहां पर आने वाले सैलानियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा था.
15 दिन पहले चालू के दिया गया था सत्र
पीलीभीत टाइगर रिजर्व का सत्र वैसे तो हर वर्ष 15 नवंबर चालू होता था लेकिन इस वर्ष पीलीभीत टाइगर रिजर्व का सातवां सत्र एक नवंबर से चालू कर दिया गया था. समय सीमा से पहले सत्र चालू होने की वजह से हटों का निर्माण पूरी तरह नहीं हो पाया था, जिसके चलते आने वाले सैलानियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था.
ऑनलाइन करा सकेंगे बुकिंग
चूका स्पॉट पर सैलानियों के लिए रात्रि विश्राम के लिए सीजन शुरू होने पर टिकट की बुकिंग चालू हो गई थी, लेकिन थारू हट की बुकिंग नहीं शुरु हो पाई थी. फिलहाल कार्य पूर्ण होने के बाद थारू हट की भी ऑनलाइन बुकिंग चालू कर दी गई है.
यह है शुल्क