उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत : महिला ने की आत्महत्या, पति ने भी खाया जहर - woman and his husband died

पीलीभीत में एक महिला की फांसी लगाने से मौत हो गई. मृतका के परिजनों ने ससुरालवालों पर दहेज न देने के कारण हत्या करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि शादी के बाद सुदीप और उसके परिवारवाले मेरी बहन को दहेज को लेकर प्रताड़ित करते थे.

पीलीभीत में महिला की मौत

By

Published : May 21, 2019, 4:06 AM IST

पीलीभीत : बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के बख्तावर लाल मोहल्ले में एक महिला की फांसी लगाने से मौत हो गई. पत्नी की मौत के बाद पति ने भी जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

जानकारी देते पुलिस अधिकारी.
क्या है पूरा मामला
  • मृतका वंदना सैनी की शादी 4 साल पहले बीसलपुर बख्तावर लाल मोहल्ला के सुदीप सैनी पुत्र सतीश चंद्र से हुई थी.
  • सुदीप सैनी सरकारी स्कूल में संविदा अध्यापक पद पर कार्यरत है.
  • बीते कुछ माह से सुदीप और उसकी पत्नी वंदना के बीच विवाद चल रहा था.
  • इसके चलते आज शाम 6:00 बजे घर में किसी के ना होने पर वंदना ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
  • पत्नी की मौत की खबर सुदीप को मिली तो उसने भी जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की.
  • मौके पर मौजूद लोगों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
  • मृतका के भाई संजीव ने वंदना के ससुरालवालों पर दहेज न देने के कारण हत्या करने का अरोप लगाया है.
  • संजीव का कहना है कि वंदना की शादी के समय उसके ससुरालवालों ने तीन लाख रुपये की मांग की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details