पीलीभीतः शहर में नकटा देना चौराहे पर बन रही कॉलोनी के रास्ते को लेकर हुए विवाद में पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई कर डाली. दो पक्षों के बीच हुए विवाद में पुलिस ने सख्ती बरतते हुए भाजपा नेता समेत 9 लोगों को दो- दो लाख के मुचलके में पाबंद कर दिया. दूसरी तरफ, घोषित भू माफिया बसपा नेता को संरक्षण देते हुए किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की.
टनकपुर हाईवे पर नकटा देना चौराहे के पास एक कॉलोनी का निर्माण हो रहा है. कॉलोनी के रास्ते को लेकर एक सप्ताह पहले विवाद हो गया था. कॉलोनाइजर जिस जगह को रास्ता दिखा रहा था, उसी स्थान पर बसपा नेता और भू-माफिया नफीस अंसारी का बहनोई आरिफ अपना कब्जा दिखा रहा था.
इस स्थान पर नफीस अंसारी का बहनोई कई लोगों को लेकर कॉलोनी के रास्ते पर जबरन दीवार का निर्माण करा रहा था. इसको लेकर दोनों पक्ष में तीखी नोकझोंक हो गई. इसमें बसपा नेता के बहनोई के तरफ से गए लोगों ने जमकर दबंगई दिखाई. मामला बढ़ने पर सिटी मजिस्ट्रेट अरुण कुमार के साथ सीओ सिटी वीरेंद्र विक्रम मौके पर पहुंच गए और दोनों पक्षों को शांत कराया. साथ ही रास्ते के निर्माण को लेकर दोनों पक्ष से कागजात मांगे. इसकी जांच चल रही है.