उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जमीन के विवाद में BJP नेता पर कार्रवाई, BSP नेता को अभयदान

पीलीभीत जिले में पुलिस के एकतरफा कार्रवाई करने का मामला सामने आया है. शांति व्यवस्था के नाम पर पुलिस ने भाजपा नेता को 2 लाख रुपये के मुचलके में पाबंद कर दिया. इसके वपरीत घोषित भू माफिया बसपा नेता नफीस अंसारी पर कोई कार्रवाई नहीं की.

विवाद स्थल
विवाद स्थल

By

Published : Dec 31, 2020, 3:56 PM IST

पीलीभीतः शहर में नकटा देना चौराहे पर बन रही कॉलोनी के रास्ते को लेकर हुए विवाद में पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई कर डाली. दो पक्षों के बीच हुए विवाद में पुलिस ने सख्ती बरतते हुए भाजपा नेता समेत 9 लोगों को दो- दो लाख के मुचलके में पाबंद कर दिया. दूसरी तरफ, घोषित भू माफिया बसपा नेता को संरक्षण देते हुए किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की.

जमीन विवाद.

टनकपुर हाईवे पर नकटा देना चौराहे के पास एक कॉलोनी का निर्माण हो रहा है. कॉलोनी के रास्ते को लेकर एक सप्ताह पहले विवाद हो गया था. कॉलोनाइजर जिस जगह को रास्ता दिखा रहा था, उसी स्थान पर बसपा नेता और भू-माफिया नफीस अंसारी का बहनोई आरिफ अपना कब्जा दिखा रहा था.

इस स्थान पर नफीस अंसारी का बहनोई कई लोगों को लेकर कॉलोनी के रास्ते पर जबरन दीवार का निर्माण करा रहा था. इसको लेकर दोनों पक्ष में तीखी नोकझोंक हो गई. इसमें बसपा नेता के बहनोई के तरफ से गए लोगों ने जमकर दबंगई दिखाई. मामला बढ़ने पर सिटी मजिस्ट्रेट अरुण कुमार के साथ सीओ सिटी वीरेंद्र विक्रम मौके पर पहुंच गए और दोनों पक्षों को शांत कराया. साथ ही रास्ते के निर्माण को लेकर दोनों पक्ष से कागजात मांगे. इसकी जांच चल रही है.

पुलिस ने की एकतरफा कार्रवाई
कोतवाली पुलिस ने कॉलोनी के निकास पर दीवार को लेकर हुए विवाद पर शिकंजा कसते हुए एक हफ्ते बाद कॉलोनाइजर की तरफ के भाजपा नेता मन्नू कश्यप, मुजाहिद खान, महेंद्र, अमरविर और लालाराम को दो -दो लाख के मुचलके में पाबंद कर दिया. दूसरी तरफ के आरिफ, इलियास, इम्तियाज, रामौतार को दो-दो लाख रुपये के मुचलके में पाबंद किया. लेकिन पुलिस ने भूमाफिया बसपा नेता नफीस अंसारी पर कोई कार्रवाई नहीं की.

भू-माफिया और बसपा नेता नफीस अंसारी का बहनोई है कब्जेदार
बसपा पार्टी से कई बार विधायकी का चुनाव लड़ चुके नफीस अंसारी प्रशासन की भू-माफिया लिस्ट में पहले नंबर पर दर्ज हैं. भू-माफिया नफीस अंसारी पर कई लोगों की जमीन कब्जाने का आरोप है. इसके कई मुकदमे भी लंबित हैं. कॉलोनी की निकासी पर दीवार बनाने वाला आरिफ भू-माफिया बसपा नेता नफीस अंसारी का बहनोई है.

दो पक्षों में जमीन के विवाद का मामला सामने आया है. दोनों पक्ष से जमीन के कागजात ले लिए गए हैं. उनकी जांच चल रही है. जो लोग दोषी होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
-अरुण कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details