उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

पीलीभीत में करोना पॉजिटिव का एक और केस, कुल संख्या हुई चार

By

Published : May 4, 2020, 12:22 PM IST

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. कोरोना संक्रमित युवक का सड़क दुर्घटना के चलते अस्पताल में इलाज चल रहा था, जिसकी जानकारी लगते ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी पूरे टीम के साथ अस्पताल में पहुंच गए.

कोरोना वायरस केस
कोरोना वायरस का एक पॉजिटिव केस सामने आयै है.

पीलीभीत: जनपद करोना वायरस को लेकर लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. बीती रात करोना वायरस पॉजिटिव का एक और मामला सामने आया, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. जिले में अब चार कोरोना वायरस के मरीज हो चुके हैं, जिसमें से दो लोग सही होकर घर जा चुके हैं. वहीं दो कोरोना मरीजों का इलाज अभी भी चल रहा है.

युवक कोरोना वायरस पॉजिटिव
जिले में कोरोना का एक और मामला सामने आया है. बीती देर रात एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. दरअसल, युवक 3 दिन पहले सड़क दुर्घटना में घायल हुआ था, जिसका इलाज शहर के अस्पताल से चल रहा था. वहीं युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी पूरे महकमे के साथ अस्पताल में जांच करने में जुट गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details