पीलीभीत: जनपद में एक महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. संक्रमित महिला का बेटा भी कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, जो कि मुंबई से लौटा था. महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 44 हो गया है.
पीलीभीत: बेटे के बाद मां भी निकली कोरोना पॉजिटिव, पिता की रिपोर्ट का इंतजार
यूपी के पीलीभीत में एक महिला कोरोना से संक्रमित पाई गई. कुछ दिन पहले महिला का बेटा भी कोरोना संक्रमित पाया गया था. जिले में अब एक्टिव केसों की संख्या 30 हो गई है.
पिछले 1 हफ्ते पहले एक लड़का मुंबई से पीलीभीत आया था. स्वास्थ्य विभाग ने लड़के को क्वारंटाइन सेंटर भेज सैंपल जांच के लिए भेज दिया था. लड़के की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित लड़के की मां और पिता का सैंपल लिया.
जांच रिपोर्ट में लड़के की मां कोरोना पॉजिटिव निकली. वहीं लड़के के पिता की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है. जनपद में कोरोना वायरस का आंकड़ा 44 हो गया है. इनमें से 14 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. जिले में अभी भी 30 एक्टिव केस हैं.