उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत में घर की कच्ची दीवार गिरने से 1 की मौत - पीलीभीत समाचार

पीलीभीत में देर रात तेज आंधी के साथ बारिश होने से एक घर की कच्ची दीवार गिर गई. इस हादसे में कोटेदार के बड़े बेटे की मौत हो गई. वहीं दूसरे बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. .

etv bharat
तेज आंधी बारिश से गिरी घर की कच्ची दीवार, मलबे में दबकर युवक की मौत

By

Published : May 11, 2020, 7:13 PM IST

पीलीभीत:बीसलपुर बरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव पृथ्वीपुर में तेज आंधी और बारिश के कारण कच्ची दीवार गिरने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती में कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. घटना की सूचना पाते ही उप जिलाधिकारी चंद्रभानु और सीओ लल्लन सिंह मौके पर पहुंच गए.

कोटेदार सफी अहमद का कहना है कि कि तेज आंधी और बारिश के कारण घर की टीन उड़ गई तो दोनों बेटे अकील और मसीर गीले हो रहे घर के सामान को उठा रहे थे तभी अचानक कच्ची दीवार उन दोनों के ऊपर गिर गई. दोनों मलबे में नीचे दब गए. पड़ोसियों की मदद से उन्हें बाहर निकाला. बडे़ बेटे अकील ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. मसीर गंभीर रूप से घायल हो गया. मसीर अस्पताल में भर्ती है वहां डॉक्टर उसकी हालत चिंताजनक बता रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details