पीलीभीत:बीसलपुर बरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव पृथ्वीपुर में तेज आंधी और बारिश के कारण कच्ची दीवार गिरने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती में कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. घटना की सूचना पाते ही उप जिलाधिकारी चंद्रभानु और सीओ लल्लन सिंह मौके पर पहुंच गए.
पीलीभीत में घर की कच्ची दीवार गिरने से 1 की मौत
पीलीभीत में देर रात तेज आंधी के साथ बारिश होने से एक घर की कच्ची दीवार गिर गई. इस हादसे में कोटेदार के बड़े बेटे की मौत हो गई. वहीं दूसरे बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. .
तेज आंधी बारिश से गिरी घर की कच्ची दीवार, मलबे में दबकर युवक की मौत
कोटेदार सफी अहमद का कहना है कि कि तेज आंधी और बारिश के कारण घर की टीन उड़ गई तो दोनों बेटे अकील और मसीर गीले हो रहे घर के सामान को उठा रहे थे तभी अचानक कच्ची दीवार उन दोनों के ऊपर गिर गई. दोनों मलबे में नीचे दब गए. पड़ोसियों की मदद से उन्हें बाहर निकाला. बडे़ बेटे अकील ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. मसीर गंभीर रूप से घायल हो गया. मसीर अस्पताल में भर्ती है वहां डॉक्टर उसकी हालत चिंताजनक बता रहे है.