पीलीभीतःमामला सुनगढ़ी क्षेत्र में बने ओवरब्रिज का है. जहां पर बीती रात तेज ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया. हादसे में एक युवक की मौत हो गयी और दूसरे युवक की हालत गंभीर होने पर बरेली रेफर कर दिया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पीलीभीतः ससुराल जा रहे बाइक सवार की ट्रक से भिड़ंत, 1 की मौत - युवक को ट्रक ने कुचला
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में बाइक से जा रहे युवक को ट्रक ने कुचल दिया. युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इक से जा रहे युवक को ट्रक ने कुचला
क्या था पूरा मामला-
- मामला सुनगढ़ी क्षेत्र में बने ओवर ब्रिज का है.
- मृतक धर्मेंद्र अपने मित्र अशोक कुमार के साथ अपने ससुराल से आ रहा था.
- उसी समय तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी.
- मौके पर ही बाइक सवार धर्मेंद्र की मौत हो गयी.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जिला अस्पताल में धर्मेंद्र नाम के युवक का शव आया था. जिसका शव मोर्चरी में रखवा दिया गया है. साथ मे गंभीर हालत में अशोक कुमार आया था जिसको हेड इंजरी ज्यादा थी. जिसको लेकर अशोक को बरेली रेफर कर दिया गया है.
-महावीर सिंह, डॉक्टर