उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छत गिरने से मलबे में दबकर एक मजदूर की मौत - मोहल्ला साहूकारा में एक मजदूर की मौत

यूपी के पीलीभीत में छत गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि मलबे में दबकर दो मजदूर घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मजदूर की मौत.
मजदूर की मौत.

By

Published : Apr 1, 2021, 8:30 PM IST

पीलीभीतः जिले के पूरनपुर थाना क्षेत्र में छत गिरने से काम कर रहे 3 मजदूर मलबे के नीचे दब गए, जिसमें एक की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने बमुश्किल मलबे से मजदूरों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया.

मलबे के नीचे दबे 2 मजदूर घायल
पूरनपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला साहूकारा में नफीस के घर में छत ऊंचा करने का काम चल रहा था. इस काम में 9 मजदूर लगे हुए थे. इसी दौरान अचानक छत नीचे गिर पड़ा और मलबे में 3 मजदूर दब गए. मलबे में दबने से मजदूर नजाकत की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-निर्माणाधीन बिल्डिंग से गिरकर मजदूर की मौत

घायलों को सीएचसी में कराया भर्ती
हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने आनन-फानन मलबे से मजदूरों को निकालकर इलाज के लिए पूरनपुर सीएचसी में भर्ती कराया है. मजदूर की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पूरनपुर कोतवाल सुनील शर्मा ने बताया छत गिरने की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. हादसे में एक मजदूर की दर्दनाक मौत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details