उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत: जमीन विवाद में 2 भाइयों के बीच फायरिंग, एक गंभीर - one injured in firing

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में जमीन विवाद को लेकर भाई ने भाई को गोली मार दी. गोली लगने से युवक घायल हो गया, जिसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जमीन विवाद में भाई को मारी गोली.
जमीन विवाद में भाई को मारी गोली.

By

Published : Jun 19, 2020, 10:58 PM IST

पीलीभीत: जिले में पुरानी रंजिश को लेकर एक भाई ने दूसरे भाई को दिनदहाड़े गोली मार दी, जिससे युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को बरखेड़ा सीएससी भेजा, जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले देवदत्त पुत्र नंदलाल और हरीश पुत्र नंदलाल दोनों भाइयों के बीच खेत को लेकर पिछले कई सालों से विवाद चल रहा था. शुक्रवार को विवाद को लेकर दोनों भाई बरखेड़ा के गांव नगर फिजा में खेत पर पहुंचे थे, जहां पर देवदत्त के जीजा राकेश और भांजा विपिन भी खेत के बवाल को निपटाने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान देवदत्त और हरीश के बीच विवाद होने लगी, जिस पर हरीश ने देवदत्त के सरेआम गोली मार दी, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल देवदत्त को बरखेड़ा सीएचसी भर्ती कराया, लेकिन हालत गंभीर होने पर देवदत्त को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं घटनास्थल पर मौजूद हरीश, राकेश और विपिन फरार हो गए.

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश यादव ने बताया कि किसी बात को लेकर दो भाइयों में लड़ाई हुई, जिसमें एक ने दूसरे को गोली मार दी. इस मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details