पीलीभीत: नेपाल पुलिस की गोली लगने से घायल हुए युवक ने इलाज के दौरान 30 दिन बाद लखनऊ के अस्पताल में दम तोड़ दिया. युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. एक महीना पूर्व यह घटना पीलीभीत के तिल्ला नंबर 4 गांव में घटित हुई थी. वहां अगस्त पर निकली नेपाल पुलिस ने दो युवकों को गोली मार दी थी. इससे एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल था. उसका इलाज लखनऊ के अस्पताल में चल रहा था.
जानें पूरी घटना
नेपाल पुलिस ने गस्त के दौरान 5 मार्च को गुरमेज सिंह को गोली मार दी थी. गोली लगने से घायल गुरमेज का इलाज लखनऊ के अस्पताल में चल रहा था. यहां देर रात गुरमेज ने दम तोड़ दिया. परिजनों को जैसे ही युवक की मौत की खबर मिली तो कोहराम मच गया. परिजन शव को पीलीभीत लाने के लिए रवाना हो गए हैं.
यह भी पढ़ेंःपेड़ से लटका मिला प्रेमी जोड़े का शव, हत्या की आशंका