पीलीभीत:PET परीक्षा देकर वापस लौट रहे कार सवार परीक्षार्थियों को सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे के दौरान एक छात्रा की मौत हो गई, जबकि 4 गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. वहीं, शव का पंचनाम भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
PET परीक्षार्थियों से भरी कार को ट्रक ने मारी टक्कर, एक छात्रा की मौत, 4 घायल - पीलीभीत सड़क दुर्घटना
पीलीभीत में PET परीक्षा देकर वापस लौट रही एक छात्रा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. जबकि 4 अन्य छात्र घायल हो गए.
बता दें कि लखीमपुर और सीतापुर के रहने वाले कुछ अभ्यर्थी बरेली में पीईटी परीक्षा केंद्र पर पेपर देने के लिए गए थे.परीक्षा देने के बाद अभ्यर्थी अपने घर वापस लौट रहे थे, तभी हरदोई ब्रांच नहर पुल के पास हादसा हो गया. हादसे में सीतापुर की रहने वाली छात्रा प्रीति की मौत हो गई. जबकि घटना के दौरान अवनीश, दीपमाला, रंजीत कुमारी और कार चालक भूपेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए. जिला अस्पताल की चिकित्सक सुरभि सिंह ने बताया है 5 लोगों को जिला अस्पताल लाया गया था, जिसमें एक युवती मृत अवस्था में थी. चार अन्य लोग घायल हैं, उनकी हालत गंभीर है.