पीलीभीत: जिले के बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा सामने आया है. बाइक सवार दो छात्रों को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी. इतना ही नहीं ट्रक बाइक को 500 मीटर तक घसीटते ले गया. इस हादसे में एक छात्र की मौत हो गई, जबकि दूसरा छात्र घायल हो गया.
परी गांव के रहने वाले सुरजीत और मुनीश बीसलपुर किसी काम से आ रहे थे. इसी दौरान पीछे से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में सुरजीत बाइक समेत ट्रक के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई. मुनीश इस हादसे में घायल हो गया. हादसा इतना भयावह था कि बाइक को ट्रक 500 मीटर तक घसीटता ले गया.